सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने फर्स्ट वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 34 करोड़ 71 लाख रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 3 दिनों में 25 करोड़ 45 लाख रुपए कलेक्ट किए।
अब सोमवार को इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 करोड़ 5 लाख रुपए हो गया है।
लोग कहते थे टेक्नीकल फिल्म है: यामी
फिल्म की सफलता को देखते हुए एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी ऑडियंस को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब हम आर्टिकल 370 बना रहे थे तब कई लोगों का कहना था कि ऑडियंस को यह फिल्म पसंद नहीं आएगी। लोगों का कहना था कि यह बहुत ही टेक्नीकल फिल्म है। कई पॉलिटिकल जॉर्गन थे लेकिन हम अपने गट्स के साथ आगे बढ़े।’
‘शुक्रिया आपने उन लोगों को गलत साबित किया’
यामी ने आगे लिखा, ‘हमें पता है कि ये लोग हमारी ऑडियंस को अंडरऐस्टिमेट कर रहे हैं। आप सभी दर्शकों का शुक्रिया जो आपने उन लोगों को गलत साबित किया। हमारी इस छोटी सी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए बहुत बड़ा थैंक्यू। हम आपके आभारी हैं और हमेशा इसके लिए आपके शुक्रगुजार रहेंगे। जय हिंद।’
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रैक’ ने 9.83 करोड़ कमाए
वहीं दूसरी तरफ विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ के कलेक्शन में मंडे को फिर से ड्रॉप आया। सोमवार को फिल्म ने मात्र 1 करोड़ 2 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया। अब 4 दिनाें में इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ 83 लाख रुपए की कमाई कर ली है।
ग्लोबली TBMAUJ ने कमाए करोड़
दूसरी तरफ शाहिद-कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने ग्लोबली 133 करोड़ 43 लाख और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ 83 लाख रुपए का बिजनेस किया है। यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है।
यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 गल्फ देशों में हुई बैन:PM नरेंद्र मोदी ने कहा था- लोगों को सच दिखाएगी ये फिल्म
यामी गौतम स्टारर एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर आर्टिकल 370 गल्फ देशों में बैन कर दी गई है।