भोपाल । राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके मे पुताई करते समय दो मंजिल से नीचे गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन 82/2 के दो मंजिल मकान में अपने हेल्पर के साथ 40 वर्षीय मजदूर पुताई कर रहा था। मंगलवार के दिन मृतक झूले पर चढ़कर पुताई का काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक ही उसका सतुंलन बिगड़ने से वो दो मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गया। काफी उचाई से गिरने से उसे घातक चोंटे आई थी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगो का यह भी कहना है कि हादसा अचानक ही झूला टूटने के कारण हुआ है। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए हादसे की जॉच शुरु कर दी है। बताया गया है कि मृतक मजदूर करोद इलाके का रहने वाला था। अशोका गार्डन पुलिस का कहना है, कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के कारणो का पता चलेगा जिसके आधार पर लापरवाही बरतने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।