सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

5 टीमों के बीच 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल होगा। इस बार 2 की बजाय 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। लखनऊ और वडोदरा में पहली बार WPL के मैच होने हैं। मुंबई और बेंगलुरु एक बार फिर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

WPL के लिए गूगल ने डूडल बनाया WPL के तीसरे सीजन की शुरुआत के खास मौके पर गूगल ने क्रिकेट-थीम वाला डूडल बनाया है। इस डूडल में दो एनिमेटेड पक्षियों को क्रिकेट पिच पर खेलते हुए दिखाया गया है, जिनके पास बल्ला, गेंद और स्टंप्स मौजूद हैं।

बेंगलुरु ने जीता था दूसरा सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने WPL सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया था। टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। ऑलराउंडर एलिस पैरी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही थीं। उन्होंने 9 मैच में 347 रन बनाए थे। वहीं स्पिनर श्रेयांका पाटिल 13 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर थीं। टीम ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 गंवाए थे।

इस बार 4 वेन्यू पर मुकाबले सीजन-3 में 4 वेन्यू पर मैच होंगे। वडोदरा में 14 से 19 फरवरी तक 6 मैच खेले जाएंगे। फिर बेंगलुरु में 21 फरवरी से 1 मार्च तक 8 मैच होंगे। यहां की होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का खिताब जीता था, इसलिए इस वेन्यू को सबसे ज्यादा मुकाबले मिले। 3 से 8 मार्च तक लखनऊ में 4 मैच खेले जाएंगे। फिर 10 से 15 मार्च तक मुंबई में प्लेऑफ और लीग स्टेज के 2-2 मैच होंगे।

#WPL2025 #विमेंसप्रीमियरलीग #महिलाक्रिकेट #टी20लीग #क्रिकेट #खेलसमाचार