रायपुर, । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सुश्री मोना सेन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सेन समाज की महिला प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सेन समाज की रचनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सेन समाज की महिलाएं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए एकजुट होकर काम कर रही हैं। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह में भी समाज की महिलाओं की भागीदारी के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर श्रीमती क्षमा देव, भारती सेन, नेहा सेन, गंगा सेन सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।