सीहेार । राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ मध्य प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष राकेश राय के द्वारा नवगठित महिला इकाई के शपथ ग्रहण एवं सामाजिक सम्मान समारोहा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची श्रीमति अर्चना जायसवसल राष्ट्रीय संयोजक कलचुरी एकता महासंघ तथा नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस एवं महामंडलेश्वर स्वामी संतोषनंद देवजी महाराज हरिद्वार के प्रथम नगर आगमन पर नरेंद्र खंगराले एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा क्रिसेंट रिसोर्ट में भव्य स्वागत किया गया।सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, दर्शन सिंह वर्मा, सीताराम भारती, राजाराम बड़े भाई डॉ अनीस खान, मांगीलाल टिमरई, प्रीतम दयाल चौरसिया ने महामंडलेश्वर महाराज को पुष्प मालाएं पहनाकर आशिर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर श्रीमति जायसवाल ने कहा की भारतीय जनता पाटी की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल रसोई गैस आटा दालों की कीमतों में आसमान छूती वृद्धी किसानों के विरूध लगाए गए काले कानून देश में दुकर्म कर महिलाओं की हत्या तथा दलितों पर बढते अत्याचार कोरोना महामारी में सरकार की ना कामी के कारण ईलाज के अभाव में मारे गए लोगों के परिवारों के दर्द को जनता के सामने लगाया जाएगा तथा महिला कांग्रेस को जमीनीस्तर तक मजबूत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूकमणी रोहिला,ममता त्रिपाठी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, क्षेत्रीय पार्षद तथा पूर्व महिला सीहेार जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती्र खंगराले, पंकज शर्मा, राजेंद्र नागर, डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी इंजी जितेंद्र सिंह, शोभाराय, नीलम सोनी, मीरा रैकवार, गीता बाई दगोलिया, मीरा टिमरई, आशा गुप्ता, सविता मालवीय आदि लोग शामिल रहे।