सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 10 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा हे। निर्धारित विषय आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता विषय पर बरखेड़ी परियोजना महिला बाल विकास भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राईज स्कूल बरखेड़ी जहांगीराबाद में किया गया।


कार्यक्रम में आरंभ संस्था से श्रीमती अर्चना सहाय द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम पर वक्तव्य दिया, साइबर सुरक्षा पर जागरूकता के लिए थाना जहांगीराबाद से सब इंस्पेक्टर भोजराज रघुवंशी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी गई एवं आपातकालीन हेल्पलाइन के संबंध में डब्ल्यू सीडी कंट्रोल रूम की टीम लीडर द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।


कार्यक्रम में स्थानीय महिलाए एवं किशोरी बालिका, आशा, शौर्य दल की महिला एवं पर्यवेक्षक बरखेड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं सीएम राइज स्कूल के बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य डीके श्रीवास्तव एवं परियोजना अधिकारी मोतिया पार्क मृदुल मालवीय परियोजना अधिकारी बरखेड़ी धर्मेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित थे।

#महिलाबालविकास #हमहोंगेकामयाब #महिलासशक्तिकरण #सामाजिककल्याण