मैड्रिड । स्पेन में महिला पर दो बेटों को वैक्सीन से बचाने के लिए अपहरण करने के आरोप लगे थे।आरोप महिला के पूर्व पति ने ही लगाए थे।रिपोर्ट्स के अनुसार, 46 साल की महिला ‘नाबालिगों के अपहरण के मामले में वॉन्टेड थी।

महिला के पति ने दिसंबर के मध्य में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने महिला पर 14 और 12 साल के दो बेटों को बगैर अधिकार के अपहरण करने के आरोप लगाए थे। शख्स का कहना था कि बेटों को 4 नवंबर से नहीं देखा है।

शख्स ने बताया कि उन्हें पूर्व पत्नी की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि वे बच्चों को उनके स्कूल से निकालने की योजना बना रही हैं। कुछ दिनों पहले ही कोर्ट ने आदेश दिए थे शख्स के पास बच्चों के टीकाकरण पर फैसला लेने का अधिकार है।

सूत्रों के हवाले से कहा गया कि महिला बुधवार सुबह अधिकारियों के सामने बेटों के साथ पेश हुई।कहा जा रहा है कि जज ने महिला को लंबित मामलों के चलते हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। दोनों नाबालिगों को उनके पिता को सौंप दिया गया।इसकी जानकारी पुलिस ने दी है।अन्य यूरोपीय देशों सहित स्पेन ने भी 15 दिसंबर से कोविड-19 के खिलाफ पांच से 11 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत कर दी है।