भोपाल/होशंगाबाद । प्रदेश के होशंगाबाद जिले में वर्दी को दागदार करने का एक ओर मामला सामने आया है। एक महिला ने रामपुर थाने के पूर्व प्रभारी एसआई राजन सिंह गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जानकारी के इटारसी की रहने वाली पीडीता ने अपनी शिकायत मे कहा करीब पॉच महीने पहले एसआई राजन गुर्जर इटारसी थाने में पदस्थ थे। इटारसी थाने में उनसे उसकी जान पहचान हुई। इसके बाद एसआई गुर्जर ने उसका नंबर ले लिया और बाद में व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने लगे। पीडीत के मना करने पर उन्होंने उसे अपने झांसे मे लेते हुए कहा कि वो उसके साथ जीवन गुजारना चाहते है। महिला ने अपनी शिकायत मे आगे बताया कि वो उसकी बातों में आ गई। इसके बाद राजन सिंह गुर्जर उसे अपनी कार से कभी तवा रिसोर्ट ले गए, तो उनके परिचित के कमरे मे तो कभी तिलक सिंदूर केंद्र ले गए। जहॉ उन्होंने महिला के साथ शारिरीक संबंध बनाए। आरोप है कि कुछ दिन पहले एसआई गुर्जर रामपुर थाना प्रभारी बने, उसके बाद से ही उन्होने महिला से दूरी बनानी शुरु कर दी ओर उसका फ़ोन उठाना बंद कर दिया, साथ ही उसके पालन पोषण में आर्थिक मदद देना भी बंद कर दी। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर राजन सिंह गुर्जर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं आला अधिकारियो ने पीडीता कि शिकायत मिलने के बाद रामपुर थाने के पूर्व थाना प्रभारी राजन सिंह गुर्जर को पॉच दिन पहले लाइन अटैच कर दिया है।