सुल्तानपुर  । यूपी में वैसे तो विधानसभा की 403 सीटें हैं। मगर बसपा 204 सीटों पर अधिक ध्यान दे रही है। खासकर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली 118 सीटें और आरक्षित 86 सीटों उसके एजेंडे में प्रमुख हैं। इन सीटों को फतेह करने के लिए विशेष रणनीति पर काम किया जा रहा है।

बसपा का मानना है कि अगर इन सीटों पर उसी जीत मिली तो सत्ता पाने की राह उसके लिए आसान हो जाएगी। बसपा को भले ही रेस से बताया जा रहा हो पर वह अंदर खाने में मजबूती से काम कर रही है। इस बार उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा रहा है जो मजबूत हैं और उनकी अपने क्षेत्र में पकड़ है।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा जिन सीटों पर नंबर दो पर रही है। वहां पर जातीय, क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं। इन उम्मीदवारों को जिताने के लिए मंडलीय व जिला सेक्टर प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

उनसे कहा गया है कि वे क्षेत्र में ही रहकर उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करें। इस बार का विधानसभा चुनाव बदले हुए माहौल में हो रहा है। न तो रैलियां हो रही हैं और न ही प्रचार में तामझाम का इस्तेमाल हो रहा है। बसपा का मानना है कि ऐसे में उसका कॉडर काम करेगा।

खासकर भाईचारा कमेटियां। मायावती ने इन कमेटियों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपनी-अपनी जाति के लोगों को घर-घर जाकर संपर्क करें। इसके लिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। मायावती का मानना है कि जिन परिस्थितियों में चुनाव हो रहा हैं, उसके लिए मुफीद है। इसलिए अगर ठीक से काम कर लिया गया, तो सत्ता की राह आसान हो जाएगी। शहारनपुर,  देवबंद, रामपुर मनिहारन में 595 वोट से हारी। थानाभवन, चांदपुर, चमरआ, अमरोहा, हस्तिनापुर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण, बागपत,

लोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद, मोदी नगर, गढ़मुक्तेश्वर, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, इगलास, हाथरस, सिकंदर राव, गोवर्धन, एत्मादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, बाह, टूंडला, सहस्वान, बिलसी, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, हरगांव, लहरपुर, स्वेता, मिश्रिख, शाहाबाद, बालामऊ, सफीपुर, मोहान, भगवतंनगर, बख्शी का तालाब, मोहनलालगंज राम बहादुर सपा के अंबरीश सिंह पुष्कर से 530 वोटों से हारे, तिलोई, रायबरेली, सरैनी, सुल्तानपुर,

सुल्तानपुर सदर, लंभुआ, कादीपुर, फर्रुखाबाद, छिब्बारामऊ, औरैया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर, महाराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कालपी, झांसी नगर, मेहरौनी, तिंदवारी, बबेरू, बांदा, रानीगंज, मंझनपुर, सोराओं, बाराबंकी, बलहा, कैसरगंज, गैंसड़ी, मेहनौन, गोंडा, मनकापुर, सोहरतगढ़, इटवा, डुमरियागंज, कप्तानगंज, रुधौली, महादेवा, मेंहदावल, खलीलाबाद, महराजगंज, पिपराइच, खजनी, बांसगांव, खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, बरहज, निजामाबाद, फूलपुर पवई, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना राजेंद्र कुमार मात्र 538 वोट से हारे, फेफना, बदलापुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनिया, सैयदराजा, चकिया, पिंडरा, मिर्जापुर-छानबे, मिर्जापुर-मझवां व सोनभद्र-दुद्धी हैं।