ITDC News, भोपाल/ रिपोर्ट – खुशी सिंह– “कोरोनावायरस” क्या आप सभी ये नाम भूल चुके है? आजकल जब हम रोड पे चलते है तो हमे 10 लोगो में से केवल 2 ही लोग मास्क लगाए दिखते है,मार्केट जाओ तो वहा भी पहले जैसा सब कुछ सामान्य। दुकानों में भीड़ लग रही है, खाने के सभी रेस्टोरेंट और कैफे खुले हुए है। क्या कोरोना वापस आएगा? क्या दोबारा लॉकडाउन होगा? क्या हम सभी दोबारा अपने घरों में बंद रहेंगे?
वैसे तो चीन मे दोबारा देश बंदी हो गई है। वहा पे दिन ब दिन केसेस बढ़ते ही जा रहे है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी की भोपाल, 18 अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या सोमवार को पांच मामलों के साथ 10,41,250 पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या 10,734 रही। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता दर 0.07 प्रतिशत रहा। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 44 सक्रिय मामलों के साथ ठीक होने वालों की संख्या दो से बढ़कर 10,30,472 हो गई है।उन्होंने कहा कि दिन में 6,570 नमूनों की जांच के साथ, मध्य प्रदेश में परीक्षणों की संख्या 2,89,97,087 हो गई है।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अब तक 11,69,78,539 COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें सोमवार को 35,632 शामिल हैं।
दिनाक 18 अप्रैल मप्र में कोरोनावायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मामले 10,41,250, नए मामले 5, मरने वालों की संख्या 10,734, ठीक होने वाले 10,30,472, सक्रिय मामले 44, अब तक परीक्षणों की संख्या 2,89,97,087। 19 अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को 10,41,260 तक पहुंच गई, जहां 0.2 प्रतिशत की सकारात्मकता के साथ 10 मामले सामने आए, जबकि मरने वालों की संख्या 10,734 रही। एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि दिन में 4,669 नमूनों की जांच के साथ, मध्य प्रदेश में परीक्षणों की संख्या 2,90,01,756 हो गई है।
मप्र में कोरोनावायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मामले 10,41,260, नए मामले 10, मरने वालों की संख्या 10,734, वसूली 10,30,477, सक्रिय मामले 49, अब तक परीक्षणों की संख्या 2,90,01,756।अगर आप सभी सुरक्षित रहना चाहते है अपने आस पास के लोगो का ध्यान रखना चाहते है तो वैक्सीन लगवाए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।