भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने रक्षाबंधन के त्योहार पर ज़ूम मीटिंग द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों से सीधा संवाद किया।
उन्होंने रक्षा बंधन पर्व की सभी बहनों को बधाई दी। श्री पटेल ने कहा कि हर महीने महिला स्व-सहायता समूह से सीधा संवाद करेंगे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने समाज में समुह द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए सभी महिलाओं को आश्वस्त किया। ग्राम नीम सराय की सुश्री पुष्पा ने कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को गोशाला के लिए ट्यूबवेल ठीक कराने की माँग रखी। उन्होंने बताया कि गौ- शाला में 95 गाय है, जिनके लिए पानी की व्यवस्था किया जाना जरूरी है। ग्राम के शीतला माता मंदिर के निर्माण की भी माँग की गई।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल्द ही बहनों द्वारा बताई गई समस्याओं का हल किया जाएगा और प्रत्येक माह समूह की महिलाओं से वर्चुअल संवाद करेंगे।