नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जलवायु परिवर्तन पर हो रहे अंतरराष्‍ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अगले तीन साल में बड़ी क्षमता के चार विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 75,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। समिट के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 में बोलना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर के लक्ष्य को जरूर हासिल करेगा जलवायु परिवर्तन निस्संदेह आज मानव सभ्यता के सामने सबसे कठिन चुनौती है, जिससे निपटने के लिए हमें ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से जाना होगा। गौरतलब है ‎कि पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पर्यावरण समिति की पहल पर अंतरराष्‍ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 के हिस्से के तौर पर भारत कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है इस सम्मलेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया समिट में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी मुख्य वक्ता हैं। अंबानी ने कहा कि हमने नए ऊर्जा परिवेश के लिए जरूरी सभी महत्वपूर्ण उपकरणों के विनिर्माण और एकीकरण को लेकर चार बड़े सौर फोटोवोल्टिक मोड्यूल कारखाना, ऊर्जा भंडारण बैटरी कारखाना, इलेक्ट्रोलाइजर कारखाना तथा फ्यूल सेल कारखाना विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना बनाई है। भारत में न्यू ग्रीन रेवेल्यूशन की शुरुआत हो चुकी है और भारत न्यू एनर्जी में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। विश्वभर में आज ग्लोबल वार्मिंग एक बड़ा खतरा है, जिससे निपटने के लिए ग्रीन एनर्जी को अपनाना ही एकमात्र विकल्प है।