मुंबई  । ऐक्ट्रेस महक चहल प्यार करना चाहती हैं पर कहती हैं ‘लड़के मिलते ही नहीं।’ महक चहल ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में लव लाइफ  और शादी को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने पार्टनर में वह कैसी खूबियां चाहती हैं। महक की मानें तो सही पार्टनर की तलाश करने में उन्हें बहुत मशक्कत होती है। महक ने बताया कि आखिर उन्हें पार्टनर तलाशने में मुश्किल क्यों होती है। वह बोलीं, ‘मैं इतना ज्यादा ट्रैवल करती हूं कि मेरे साथ रह पाना मुश्किल है।

ज्यादातर लड़के अपने लिए घरेलू लड़कियां तलाशते हैं। मेरे लिए उस तरह का लाइफस्टाइल जी पाना बहुत मुश्किल है। अभी के लिए मेरी किस्मत में नहीं लिखा होगा।’महक चहल ने आगे बताया कि उन्हें अपने पार्टनर में किस तरह की खूबियां चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक विनम्र और साधारण लेकिन फनी लड़का चाहिए जैसी कि मैं हूं। लेकिन मैं अभी कोई लड़का नहीं ढूंढ रही हूं।

लेकिन अगर ऐसा होता है तो ठीक है। लड़कों आओ और मुझे ढूंढो।’ बता दें कि महक चहल का कभी ऐक्टर अश्मित पटेल संग अफेयर रहा था। दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, पर बाद में ब्रेकअप हो गया। अब महक अरेंज मैरिज के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अरेंज मैरिज के लिए ओपन हूं। जितने भी डेटिंग ऐप्स हैं वो अरेंज मैरिज का नया फॉर्म हैं। इसलिए मैं सबके लिए तैयार हूं। बस शादी हो जाए।’

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो महक चहल इस वक्त एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि वह इसमें एक इच्छाधारी नागिन के रोल में नजर आएंगी। इससे पहले वह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में दिखीं। महक चहल ने आगे कहा कि वह कभी-कभी इनसिक्योर हो जाती हैं। जब वह सुबह उठती हैं और चेहरा अच्छा नहीं लगता तो वह डर जाती हैं और सोचती हैं कि क्या वह आज काम पर जा पाएंगी।