इन्दौर । देश विरोधी नारे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। देश के विरोध में कोई बात करेगा, तो उसको पूरी तरह से कुचल दिया जायेगा।
यह बात म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को इन्दौर में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कुछ गतिविधियॉं जो प्रदेश में पिछले दिनों हुई है, उसको हमने गंभीरता से लिया है। प्रदेश में रहने वाला हर नागरिक हमारा अपना है, अगर कोई देश के खिलाफ बोलता है, वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इन्दौर-उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक के बाद शिवराज ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से पुलिस व प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए है कि सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुर्जनों व दुश्मनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर रहें। प्रदेश में अपराधियों को जड़ से उखाड़कर फैंकना है। चाहे वह अवैध शराब का मामला हो, ड्रग्स का मामला हो या अन्य अपराधों का मामला हो… ये अपराधी समाज और देश के दुश्मन है। इनको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नकली, फर्जी व अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए हम एक और कड़ा कानून बना रहे है, जो गैंगेस्टर एक्ट की तरह होगा, ताकि संचित अपराधियों को पूरी तरह उखाड़ कर फेंक दिया जाए, बचने का कोई रास्ता न बचे। चौहान ने कहा कि इन्दौर-उज्जैन संभाग की समीक्षा बैठक में कानून और व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए कई प्रकार के सुझाव पर चर्चा की गई और पुलिस-प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि पीएफआई, एसडीपीआई आदि संगठनों की गतिविधियों पर नज़र रख रहे है, ऐसे तत्व यहां पनपने नहीं दिये जायेंगे।