आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बीती रात शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए। अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर, शाहिद मीरा के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए उन्हें डिनर डेट पर ले गए थे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

बेज आउटफिट में की ट्विनिंग

वीडियो में शाहिद और मीरा रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। लुक की बात करे तो कपल ने बेज आउटफिट में ट्विनिंग की है। इन दिनों एक्टर नए लुक में दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह जल्दी ही सिद्धार्थ रॉय कपूर की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। जिसके लिए उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल चेंज की है।

शाहिद बेज शर्ट और डेनिम और शार्ट हेयर में हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे। वहीं, मीरा बेज ड्रेस और हाई हील्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दोनों ने अपनी कार में बैठने से पहले पैपराजी के लिए स्माइल करते हुए पोज भी दिया।

फैंस ने की तारीफ

फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद है। वीडियो सामने आते ही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेस्ट कपल। दूसरे यूजर ने लिखा- हैदर अपने हमसफर के साथ। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- दोनों साथ में बहुत क्यूट लगते हैं।

शाहिद का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करे तो शाहिद जल्द ही दिनेश विजान की अगली फिल्म रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार कृति सेनन भी दिखाई देंगी। हालांकि अभी तक फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।