सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “नमस्कार! ITDC News में आपका स्वागत है। आइए जानते हैं, धर्मेश दर्शन ने ऐश्वर्या राय को ‘मेला’ में कास्ट न करने की वजह क्या बताई।”

“2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ की 25वीं सालगिरह पर डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय उनकी पहली पसंद थीं, लेकिन मिस वर्ल्ड पेजेंट की वजह से वो फिल्म नहीं कर पाईं।”

“धर्मेश दर्शन के मुताबिक, उन्हें एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो पूरी तरह से फिल्म को समय दे सके। यही वजह थी कि उन्होंने ट्विंकल खन्ना को कास्ट किया। हालांकि, ऐश्वर्या ने इसे दिल पर नहीं लिया और फिल्म में कैमियो के लिए भी राजी हो गईं।”

“फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ भी ऐश्वर्या का संभावित डेब्यू प्रोजेक्ट थी, लेकिन उन्होंने मिस वर्ल्ड के कारण इसे ठुकरा दिया। बाद में, संजय लीला भंसाली ने उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’ में कास्ट किया और उनका करियर चमक उठा।”तो दोस्तों, क्या आपको लगता है कि ऐश्वर्या राय ‘मेला’ के लिए परफेक्ट होतीं? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं। ऐसे ही मजेदार खबरों के लिए ITDC News को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद!”

#मेला_फिल्म #ऐश्वर्या_राय #ट्विंकल_खन्ना #धर्मेश_दर्शन