नई दिल्ली । बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने बड़े भाई और विधायक तेजप्रताप यादव से जुड़े मामले को लेकर कहा कि सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा इफ्तार पार्टी के दिन हुई घटना को लेकर शिकायत पर उसे बुलाकर बात की थी। वहीं, तेजप्रताप जी से भी पूरे मामले को लेकर जानकारी ली है।

मेरी कार्यशैली को पार्टी के सभी लोग जानते हैं। उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों के खिलाफ तेजप्रताप द्वारा कार्रवाई को लेकर कहा कि यह उनका और मीडिया के बीच का मामला है। मीडिया के लोग गलत नहीं है तो फिर उन्हें घबराने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी में सदस्यता अभियान चल रहा है।

तेजस्वी ने लाउडस्पीकर हटाने से जुड़े सवाल पर कहा कि सभी धर्मों से बड़ा धर्म मानवता का है। उन्होंने सवाल किया कि क्या जब लाउडस्पीकर नहीं थे तो लोग ईश्वर की प्रार्थना नहीं करते थे। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार के मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाये जाने के पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह फिजूल की बात है।

बिहार में हमलोग किसी भी धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। सभी को अपना धर्म मानने का पूरा अधिकार है। पूर्णिया में शनिवार को इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया था। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भी लाउडस्पीकर पर रोक के मीडिया के सवाल पर साफ कहा था कि यह सब फालतू बात है।