पणजी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें पिछले माह वेटिकन सिटी जाने और पोप फ्रांसिस से मिलने की अनुमति नहीं देने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है। ममता बनर्जी ने पणजी के पास पार्टी समारोह में कहा भाजपा के लोगों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने मुझे वेटिकन सिटी जाने की अनुमति क्यों नहीं दी थी? ममता ने कहा कि वेटिकन में एक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में एशिया से केवल मुझे आमंत्रित किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने मुझे जाने की अनुमति नहीं दी। इतालवी सरकार ने मुझे विशेष अनुमति दी, लेकिन भारत सरकार ने मुझे अनुमति नहीं दी।

मोदी अपनी पांच दिवसीय यूरोप यात्रा पर रोम पहुंचे हैं, इस दौरान उनका पोप से भी मिलने का कार्यक्रम है। ममता बैनर्जी ने इसी पर प्रतिक्रिया करते हुए यह बात कही। ममता बनर्जी ने कहा भाजपा उन्हें हिंदू विरोधी कहती है, हालांकि उसे उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र देने का कोई अधिकार नहीं है। बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के नाम ‘टीएमसी’ में टी का अर्थ टैंपल (मंदिर), एम का मॉस्क (मस्जिद) और सी का चर्च (गिरजाघर) है। तीन दिवसीय गोवा यात्रा पर पहुंची ममता बैनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी वोट बांटने के लिए नहीं बल्कि राज्य को मजबूत बनाने के लिए गोवा चुनाव में हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।