‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के बारे में शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने 9 जनवरी को वसई कोर्ट में एक दावा किया था। कहा था कि मौत से 15 मिनट पहले उन्होंने डेटिंग एप टिंडर पर अली नाम के लड़के से वीडियो कॉल पर बात की थी। वकील ने कोर्ट को बताया था शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा ने डेटिंग एप पर अकाउंट बनाया था। यहां उनकी मुलाकात अली से हुई थई और वह उनके साथ डेट पर भी गई थीं। दोनों की 21 और 23 दिसंबर को बात भी हुई थी। यहां तक कि मौत से पहले भी उन्होंने अली को कॉल किया था। अब इन सब पर एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा ने रिएक्ट किया है।

‘बॉम्बे टाइम्स’ ने शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील के दावों पर वनीता शर्मा से बात की। उनकी इस डेटिंग एप और अली वाले मामले पर राय जानी। इस दौरान तुनिषा (Tunisha Sharma) की मां ने खुलासा किया कि वह जानती थीं कि बेटी डेटिंग एप पर थी क्योंकि वह आगे बढ़ना चाहती थी। इतना ही नहीं, वनीता ने अली के बारे में भी कंफर्म किया कि वह उसे जानती थीं।

तुनिषा शर्मा केस में कौन है अली?

वनीता शर्मा ने बताया, ‘तुनिषा ने मुझे फोन किया था और बताया था कि वह जिम ट्रेनर अली से मिल रही थी। ये तीन महीने पहले उसका जिम ट्रेनर था। मौत से तीन दिन पहले वह उसके साथ बाहर खाना खाने बाहर गई थी और चैट पर बात कर रही थी। वो दोनों सिर्फ दोस्त थे और दिसंबर में तीन बार मिले थे। अब सब अली की गलती हो गई? तुनिषा ने मुझे उससे मिलने के बारे में बताया था लेकिन दोस्त के तौर पर। शीजान के वकील ने दावा किया कि मेरी बेटी 21, 22 और 23 दिसंबर को घर नहीं लौटी – लेकिन यह सच नहीं है।’

मां वनीता शर्मा से हुई थी अली की मुलाकात

वनीता शर्मा ने आगे कहा कि तुनिषा के अंतिम संस्कार के दिन अली उनसे मिला था, ‘उसने हमें बताया कि तुनिषा ने उससे अन्य बातों के अलावा शीजान के बारे में बात की थी। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है। साथ ही, अगर वह उससे मिली होती तो कौन सी बड़ी बात होती? वह अपने पुराने को-एक्टर से भी मिली थी और किसी दूसरे एक्टर द्वारा रखी गई पार्टी में भी शामिल हुई थी। मुझे नहीं लगता कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए शीजान के परिवार और वकील के पास इस तरह के बेतुके आरोप लगाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन है वह सिर्फ ब्रेकअप के कारण परेशान थी।’