भोपाल । चार दिन तक भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिव्य काशी-भव्य काशी के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन करना था। सोमवार को मुख्य कार्यक्रम के बाद अब संगठन सूची बना रहा है कि कौन-कौन इसमें शामिल हुआ और कौन नहीं, इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी।
भाजपा संगठन ने मंडल स्तर पर प्रभात फेरी, मंदिरों में स्वच्छता अभियान तथा संतों का सम्मान करने के निर्देश दिए थे। कई मंडलों में तो अच्छी संख्या रही, लेकिन कहीं-कहीं अधिकांशपदाधिकारी नदारद रहे, वहीं पहले दिन निकाली गई प्रभातफेरी में भी गिने-चुने कार्यकर्ता ही नजर आए। संगठन को जो फोटो और रिपोर्ट मिली है, उसमें ऐसे मंडलों की सूची बनाई गई है, जहां के मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ कार्यसमिति, वार्ड अध्यक्ष तथा वार्ड पालक नदारद रहे।
इसके बाद मंदिरों में स्वच्छता अभियान में भी अधिकांश पदाधिकारियों ने रुचि नहीं ली तो किसी-किसी ने औपचारिकता कर फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए और संगठन को भी भेज दिए, वहीं कल के आयोजन में कई मंडलों तो कार्यकर्ता मोदी का भाषण पूरा होने के पहले ही कार्यक्रम स्थल से बहानेबाजी कर निकल गए। अब ऐसे सभी लोगों की सूची संगठन तैयार कर रहा है, जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने में बहानेबाजी और लापरवाही की। इनके मंडल अध्यक्षों से पूछताछ की जाएगी।