बिलासपुर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए राजधानी रायपुर से फिर एक बार 26, 880 वैक्सीन की डोज बिलासपुर पहुंच चुकी है.. सभी वैक्सीनेशन सेंटर ऊपर वैक्सीन भेजा जा चुका है और आज से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो जाएगी।
बता दे कि वैक्सिंग खत्म हो जाने की वजह से जिले में पिछले 3 दिनों से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई थी बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंच तो रहे थे लेकिन वैक्सीन ना होने की वजह से उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा था सरकार द्वारा वैक्सीन की लगातार कम मात्रा भेजने की वजह से वैक्सीनेशन का दौर कुछ दिनों के भीतर ही वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से बंद पड़ जाता है पिछले 3 दिनों से बिलासपुर में वैक्सीन नहीं होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था बता दें कि.. राजधानी रायपुर से एक बार फिर 24000 कोविशील्ड और 2880 को वैक्सीन की डोज न्यायधानी पहुंच चुकी है।
वैक्सीनेशन के लिए जितनी डोज बिलासपुर भेजी गई है उसे पर्याप्त तो नहीं कहा जा सकता आगामी दो-तीन दिनों के भीतर ही व्यक्ति खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है जिस तरह टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों में भीड़ लोगों की उमड़ रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में फिर एक बार वैक्सीन का टोटा शहर में होने वाला है।