भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग की बैठक शनिवार को कमलनाथ के निवास पर हुई। बैठक में उन्होंने कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने 2023 के पहले संगठन की संरचना और कामकाज की रणनीति को लेकर चर्चा की। पिछली बैठक में प्रकोष्ठ को दी गई जिम्मेदारी की फीडबैक लिए। बैठक में प्रकोष्ठ के करीब 60 सदस्य मौजूद थे।

सोशल मीडिया की टीम को कमलनाथ ने हिदायत दी है। कहा सोशल मीडिया पर नंबर वन बनने से काम नहीं चलेगा। हमें सभी वर्ग को साधना है। हमें उनके पास पहुंचना है जो हम से नहीं जुड़े हैं।कांग्रेस समर्पित लोगों से जुडऩे का कोई फायदा नहीं। जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देशित करूंगा सबको कार्यक्रम की जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि जब देश में चुनाव आता है तब पाकिस्तान और चीन की एंट्री हो जाती है। युवाओं बताना है बीजेपी मुद्दों को डायवर्ट करती हैं। बिना सोशल मीडिया के सहयोग से 2023 का चुनाव नहीं जीत सकते।

बता दें कि अमित शाह ने बैठक में राहुल गांधी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। कहा था कि बीजेपी की किस्मत अच्छी है, जब तक चुनाव होंगे तब तक राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे। बैठक में कमलनाथ के सामने कार्यकताओं का गुस्सा फूटा। कहा बैठक में सोशल मीडिया पदाधिकारियों को महत्व और सम्मान नहीं मिलता। जिले में हो या प्रदेश में कहीं भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिलती।

कहा कि यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई (हृस्ढ्ढ) की तरह सम्मान मिले। कल बीजेपी मुख्यालय में हुई अमित शाह की बैठक पर कमलनाथ कहा कि अमित शाह कुछ भी कहें, कांग्रेस अपना फैसला करेगी। इधर कांग्रेस की सोशल मीडिया की बैठक पर मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है। कांग्रेस की सियासी जमीन खिसकी है। कांग्रेस सोशल मीडिया का सहारा लेकर अनर्गल बातें करती हैं। सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है। ये अपेक्षित है कि आप सकारात्मक बात करें। सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करोगे तो न जमीन पर हैसियत बचेगी न सोशल मीडिया।