सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘योद्धा’ आज रिलीज हो गई है। बीती रात इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। उनके पिता व्हीलचेयर पर बैठे दिखे। वहीं सिद्धार्थ अपने पापा का हाथ थामे स्पॉट किए गए। बाप-बेटे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वाइफ कियारा आडवाणी भी पति को चीयर करने स्क्रीनिंग पर दिखीं। वे सिद्धार्थ की मां के साथ स्टेज पर आईं। बाद में पैपराजी को सिद्धार्थ-कियारा के पूरे परिवार ने एक साथ पोज दिया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पिता के साथ।
फैंस को भी सिद्धार्थ का जेस्चर बहुत अच्छा लगा
अपने पापा की मदद करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा का वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है। जहां एक यूजर ने लिखा- गुड जेंटलमैन, ये एक्शन बहुत अच्छा लगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- केयरिंग सन। कई यूजर ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाकर अपनी खुशी जाहिर की।
दिशा पाटनी भी स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट की गईं
इस इवेंट में ‘योद्धा’ की स्टारकास्ट भी नजर आई। दिशा पाटनी व्हाइट गाउन पहने ग्लैमरस लुक में दिखीं। वहीं सिद्धार्थ फुल ब्लैक आउटफिट में आए। कियारा ब्लू ब्लेजर लुक में दिखीं।
दो बार पोस्टपोन हुई है फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज डेट
‘योद्धा’ को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाना था, हालांकि कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म को टाल दिया गया। फिल्म की दूसरी रिलीज डेट 15 सितंबर थी, हालांकि ‘जवान’ से क्लैश रोकने के लिए फिल्म को फिर पोस्टपोन कर दिया गया था। फाइनली आज इस फिल्म को रिलीज किया गया है।
एक बार फिर से देशप्रेम की भावना को जगाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
साल 2021 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ में एक्टर ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। देशप्रेम की भावना को जगाती ये फिल्म सिद्धार्थ के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई। जहां सिद्धार्थ के काम की जमकर तारीफ हुई थी, वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। ऐसे में अब ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ एक बार फिर कमांडो के रोल में देशभक्ति की भावना जगाते नजर आए।