गुना । जनसुनवाई के दौरान दिव्‍यांग जानकी बाई ओडिया पत्नि पदमसिंह ओडिया निवासी सिलावटी, रामपुर तहसील बमौरी द्वारा कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल. ए. गुना को आवेदन प्रस्‍तुत कर निवेदन किया कि मुझे चलने फिरने में परेशानी होती है, जिसके लिये मुझे व्‍हीलचेयर प्रदान की जाये।

कलेक्‍टर द्वारा तत्‍काल डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग गुना श्रीमती सोनम जैन को समस्‍या का निराकरण करने के निर्देश दिये। जिस पर तत्‍काल दिव्‍यांग जानकी बाई को मौके पर ही व्‍हीलचेयर प्रदाय कर समस्‍या का निराकरण किया गया।