नई दिल्ली । सोमवार को रत 9 बजे के करीब दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सोंं में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म व्‍हाट्सएप, इंस्‍टाग्राम और फेसबुक ठप पड़ गए। इसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फेसबुक वेबसाइट के मैसेज में लिखा गया था, ‘माफ कीजिए, कुछ गलत हो गया है। हम इस पर काम कर रहे है और जितनी जल्‍द संभव हो सकेगा, इसे दुरुस्‍त कर देंगे।

भारत में फेसबुक के 41 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, और इसका व्हाट्सएप मैसेंजर 53 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ देश को अपना सबसे बड़ा बाजार मानता है। भारत में इंस्टाग्राम के 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

यूजर्स ने ट्विटर पर मैसेज पोस्‍ट किए जिसमें कहा गया है कि इन लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग और कम्‍युनिकेशन प्लेटफॉर्म्‍स को वे भारतीय समयनुसार रात 9 बजे के आसपास यूज नहीं कर पा रहे थे। फेसबुक के स्‍वामित्‍व वाले यह तीनों सोशल मीडिया प्‍लेटफॉम्‍स भारत मेंमैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं ।

पोर्टल ने दिखाया कि लोगों द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ दिक्कतें पेश आने की 20,000 से अधिक घटनाएं हुईं।

इस बीच, सोशल-मीडिया दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप भी 14,000 से अधिक यूजर्स के लिए डाउन था, जबकि मैसेंजर लगभग 3,000 यूजर्स के लिए डाउन था।

फेसबुक की तीनों प्रॉपर्टीज इंस्टेंट मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग की अपनी कैटेगरी में भारत में मार्केट लीडर हैं।