आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वेस्टइंडीज ने ग्रेनेडा में खेले गए घरेलू टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ब्रैंडन किंग की नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड को 10 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। वहीं 177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। 5 टी-20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज ने 11 रन के अंदर गंवाएं 4 विकेट

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। वेस्टइंडीज का पहला विकेट 43 रन पर गिरा। ओपनर काइल मायर्स 16 गेंदों पर 17 बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 48 रन पर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा। निकोलस पूरन भी 5 गेंदों का सामना कर 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 51 रन पर लगा। साई होप भी एक रन बना कर पवेलियन लौट गए। उसके बाद शिमरॉन हेटमायर भी 54 रन के स्कोर पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।

पॉवेल और ब्रैंडन किंग के बीच हुई 80 रन की पार्टनरशिप

जल्दी-जल्दी 4 विकेट गिरने के बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने ओपनर ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संकट से उबारा।

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट 134 रन पर गिरा। रोवमैन पॉवेल 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं ब्रैंडन किंग ने 52 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े। इंग्लैंड की ओर से आदिल रसिद और टाइमल मिल्स ने 2-2 विकेट लिए। रसिद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं मिल्स ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही। इंग्लिश टीम को पहला झटका 9 रन पर गिरा। हालंकि फिल साल्ट और विल्स जैक्स ने पारी को संभाला और पावर प्ले यानी 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 51 रन रहा। साल्ट और विल्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 46 रन की पार्टनरशिप हुई। साल्ट 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि विल्स ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा स्कोर 32 गेंदों पर 50 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए और अकील हुसैन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।