सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 163 रन पर सिमट गई।

टीम के लिए गुडाकेश मोती ने अर्धशतक लगाया। यह उनकी पहली टेस्ट फिफ्टी है। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने हैट्रिक समेत 6 विकेट झटके। साजिद खान ने 2 विकेट लिए। अबरार अहमद और काशिफ अली को भी 1-1 सफलता मिली।

2 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी मुल्तान में खेला गया था। पाकिस्तान ने पहला मैच 127 रन से जीता था। टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

गुडाकेश मोती को बोल्ड करने के बाद नोमान अली।
गुडाकेश मोती को बोल्ड करने के बाद नोमान अली।

मोती ने विंडीज की वापसी कराई विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में गुडाकेश मोती का अहस रोल रहा। विंडीज ने एक समय 54 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। कोई भी बल्लेबाज 21 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया था। ऐसे में 9वें नंबर पर उतरे मोती ने 9वें विकेट के लिए केमार रोच के साथ 41 और 10वें विकेट के लिए जोमेल वार्रिकन के साथ 68 रन की साझेदारी की। मोती ने 87 बॉल पर 55 रन की पारी खेली। उनके अलावा वार्रिकन ने 36 और रोच ने 25 रन जोड़े।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 127 रन से जीता था पाकिस्तान ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया था। मुल्तान की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लो स्कोरिंग मैच रहा। 19 जनवरी को मैच के तीसरे दिन 251 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 123 रन पर सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे साजिद खान ने कुल 9 विकेट लिए थे। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। 6 कैरिबियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

#वेस्टइंडीज #मुल्तानटेस्ट #क्रिकेट #टेस्टमैच #खेलसमाचार