सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में को-ऑर्डिनेशन रिव्यू मीटिंग सम्पन्न हुई। बैठक में रेलवे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक का मुख्य फोकस रेल संरक्षा, समयपालन (पंक्चुअलिटी) और यात्री सुविधाओं पर रहा।
महाप्रबंधक ने रेल परिचालन की संरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देशों का पालन करने और रेल पथ, वेल्ड, सिग्नल की निगरानी को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में अमृत स्टेशन योजना, अधोसंरचना विकास, रेल मदद एनालिसिस, माल ढुलाई से आयवृद्धि जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। निदेशक बंदोपाध्याय ने ओरजिनेटिंग रेवन्यू बढ़ाने और स्टेशन पुनर्विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंडलों को रेल दुर्घटनाएं रोकने के लिए सतर्कता बरतने, कर्मचारियों को समय-समय पर परामर्श देने और मानव त्रुटियों को न्यूनतम करने की दिशा में ठोस प्रयास करने को कहा। महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं में सुधार और ट्रेनों के सुचारु संचालन की दिशा में कार्य करने के लिए विभागीय प्रमुखों को निर्देशित किया।
#पश्चिममध्यरेल, #महाप्रबंधक, #समीक्षाबैठक, #रेलवे, #समीक्षा, #बैठक, #रेलवेसमस्या, #रेलवेमांगें