भोपाल । प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा है। धूप ‎निकलने लगी है तापमान में भी बढोत्तरी होने लगी है। प्रदेश में किसी भी वेदर सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से धीरे-धीरे मौसम अब साफ होने लगा है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल में अब अच्छी धूप ‎निकलने लगी है।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार-पांच दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि वातावरण में नमी मौजूद रहने और धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिसके चलते स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा राजस्थान और बिहार के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने होने के कारण ग्वालियर, चंबल, रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। भोपाल में बीते चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्‍सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्‍य से 0.1 डिग्री कम रहा। वहीं न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक वातावरण में नमी मौजूद रहने की वजह से भोपाल और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद रिमझिम फुहारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मप्र में अभी कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर हिमालय की तराई में पहुंच गया है, जबकि पश्चिमी छोर उत्तरप्रदेश से होकर गुजर रहा है। बिहार और उससे लगे उप्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर भी एक चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग के जिलों में बारिश हो रही है। हालांकि ये सिस्टम भी कमजोर होने लगे हैं। इस वजह से अब मप्र में बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगी है। अगले चार-पांच दिन में मौसम और साफ होने की उम्मीद है। उधर राजधानी में इसके पहले 22 जुलाई को धूप निकली थी। इसके बाद बुधवार को सुबह से धूप के दर्शन हुए। शुक्ला के मुताबिक वातावरण में नमी रहने के कारण दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ कुछ बौछारें पड़ने की भी संभावना बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सीधी में 55.6, रीवा में 21.6, पचमढ़ी 21, गुना में 20.8, सतना में 17.8, रायसेन में 10, नरसिंहपुर में सात, छिंदवाड़ा में 3.4, होशंगाबाद में 2.6, भोपाल में 2.5, उमरिया में 1.8, जबलपुर में 1.7, मलाजखंड, दमोह में एक, नौगांव में 0.6, मंडला, सागर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।