भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि  कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने और वैक्सीन लगवाने के लिए जनजागरुकता  बढ़ाएं।   स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी गुरुवार को  कलेक्ट्रेट सीहोर  में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की  बैठक को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने   सीहोर नगर के कोतवाली चौराहे  के पास  मुख्य बाजार की दुकानों पर जाकर दुकानदारों को फेस मास्क वितरित किए और अपने हाथों से उन लोगों को मास्क लगाए, जो इसका उपयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का नागरिकों से अनुरोध भी किया। उन्होंने फेस मास्क के उपयोग के लिए समझाइश दी और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क के उपयोग का जागरूकता अभियान  भी प्रारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण कर हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोक पाने में पूरी तरह सफल होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मैं जन-प्रतिनिधियों से अपील करता  हूँ कि आपको आम लोगों के घर  दस्तक देकर मास्क लगाने  और टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करना है। इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, सीताराम यादव, राजेश राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ थे।