सबलगढ़ । रविवार सबलगढ़ शहर में मिशन ग्रीन के तहत एम. एस रोड स्थित डिवाइडर पर  वृक्षारोपण किया गया  जिसमें मुख्य गुरुबचन सिंह  (एसडीओपी) सबलगढ़ रहे आज के युग में महामारियों के फैलने का मुख्य कारण ऑक्सीजन की कमी है जिसमे लोगों का ध्यान निरन्तर कम होता जा रहा है हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए ।

प्रदूषण का स्तर भी इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है इससे लड़ने का एक मात्र तरीका है अधिक से अधिक पेड़ लगाना जितने अधिक हरे भरे पेड़ होंगे उतनी ही सुंदरता बढ़ेगी और उतना ही अधिक खुशहाल अपना सबलगढ़ होगा हम सब फाउंडेशन द्वारा सबलगढ़ शहर में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया है  और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए तथा हर एक सदस्य द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से एक पौधे के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली गई एसडीओपी गुरुवचन सिंह जी ने इस पुनीत कार्य के लिए हम सब फाउंडेशन के युवाओं की सराहना की तथा सहयोग भी दिया और आगे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया इस कार्यक्रम  वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र मरेया योगेश उपाध्याय एवं  संस्था की सदस्य तमन्ना अग्रवाल, नेहा गोयल, सोनम गुप्ता, अंतिमा बंसल, रूबी बंसल, स्वीटी मंगल, नीलू गुप्ता,सोनाली गुप्ता,मोना गुप्ता,आरती गुप्ता,िशवानी गुप्ता मौजूद रहीं प्रकृति के प्रति हमारा कर्तव्य। हमारा सबलगढ़, हमारी जिम्मेदारी अपने शहर सबलगढ को सुंदर  बनाने में सहयोग करें।