सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वायनाड की सांसद एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार के उस फैसले की कड़ी आलोचना की है, जिसमें वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों को कर्ज माफी देने से इनकार किया गया है। प्रियंका गांधी ने इस निर्णय को पीड़ितों के साथ “विश्वासघात” करार देते हुए कहा कि यह राहत नहीं, बल्कि धोखा है।
गौरतलब है कि यह बयान केंद्र सरकार के उस हलफनामे के बाद आया है, जो हाल ही में केरल हाई कोर्ट में दायर किया गया। हलफनामे में कहा गया है कि ऋण माफी नहीं दी जाएगी, बल्कि ऋण पुनर्निर्धारण और पुनर्गठन की सुविधा भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदान की जाएगी।
प्रियंका गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों ने अपने घर, जमीन और आजीविका खो दी है, फिर भी केंद्र सरकार केवल पुनर्गठन की बात कर रही है। हम इस उदासीन रवैये की निंदा करते हैं और वायनाड के लोगों के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हर मंच पर इन पीड़ितों की आवाज उठाएगी, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।
बता दें, 19 अगस्त 2023 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई थी, जिसमें राहत उपायों पर चर्चा हुई थी। इसके बावजूद, केंद्र ने कर्ज माफी के अनुरोध को ठुकरा दिया है, जिससे वायनाड के प्रभावितों में नाराजगी है।
#प्रियंका_गांधी #वायनाड_भूस्खलन #कर्ज_माफी #केंद्र_सरकार #राजनीति #भूस्खलन_पीड़ित