आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया। टीम ने रविवार को नई दिल्ली के मैदान पर 69 रन से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट का पहला उलटफेर किया। इंग्लैंड अपने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंजरी के कारण खिला नहीं पा रही है, स्टोक्स मैच के दौरान 12वें खिलाड़ी बनकर साथियों को पानी पिलाते नजर आए।
रीस टॉप्ली 2 बार चोटिल होकर मैदान से बाहर गए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने रन आउट होने के बाद गुस्से में अपने बैट को पवेलियन में लगी कुर्सी पर दे मारा। वहीं जो रूट ने बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- वॉटरबॉय बन कर मैदान में आए स्टोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वॉटरबॉय बन कर मैदान में आए। इंग्लैंड टीम की फील्डिंग के दौरान स्टोक्स मैदान में एनर्जी ड्रिंक्स ले कर पहुंचे। बेन स्टोक्स हिप इंजरी के चलते टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम के मुकाबले नहीं खेल सके।
- रीस टॉप्ली चोटिल होने से बचे
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली मैच के दौरान इंजर्ड होने से 2 बार बचे। अफगानिस्तान पारी के 16वें ओवर के दौरान मार्क वुड की बॉल पर रहमनुल्लाह गुरबाज ने चौका लगाया। इस दौरान फील्डिंग कर रहे टॉप्ली दौड़ते हुए आए और डाइव लगा दी। डाइव के बाद टॉप्ली तकलीफ में नजर आए, उन्होंने अपना दाहिना घुटना पकड़ लिया। वह मैदान से कुछ समय के लिए बाहर चले गए।
इसके बाद 19वें ओवर में टॉप्ली फिर फील्डिंग करने आए। इस दौरान टॉपली फिर असहज दिखे और मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, टॉप्ली रिकवर कर गए और 40वें ओवर में फिर बॉलिंग करने आ गए। उन्होंने 8.5 ओवर बॉलिंग की और 52 रन देकर एक विकेट लिया।
- रन आउट हुए गुरबाज ने सीट पर बैट मारा
19वें ओवर में आदिल रशीद की पांचवी बॉल पर कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर ड्राइव शॉट खेला और बॉल सीधे डेविड विली के हाथों में आई। हशमतुल्लाह शहीदी रन दौड़ने का मन बना चुके थे। इसके चलते नॉन स्ट्राइक पर खड़े गुरबाज ने दौड़ने में देरी की और विकेटकीपर जोस बटलर ने उन्हें रनआउट कर दिया। गुरबाज ने 57 बॉल में 80 रन बनाए। वह सेट थे और शतक के करीब थे।
- जो रूट ने लिया डाइविंग कैच
पहली पारी के 45वें ओवर में इंग्लैंड के जो रूट ने शानदार कैच लिया। आदिल रशीद ने पहली बॉल पर राशिद खान को गुगली फेंकी। राशिद ने आगे निकलकर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर रूट ने अपनी दाईं ओर तेजी से दौड़ लगाई और आगे की ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। राशिद 23 रन बनाकर आउट हुए और अफगानिस्तान को 7वां झटका लगा।
- चौका पड़ने के बाद मुजीब ने रूट को बोल्ड किया
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने जो रूट को बोल्ड किया। 7वें ओवर की पांचवीं बॉल मुजीब ने ऑफ स्टंप पर गुगली फेंकी। रूट इसे खेलने के लिए बैकफुट पर गए, लेकिन बॉल आफ स्टंप से टर्न होकर सीधे स्टंप्स से जा लगी। इस बॉल से पहले रूट ने लॉन्ग लेग की दिशा में मुजीब की बॉल पर चौका लगाया था।
- नवीन की इन स्विंगर पर बोल्ड हुए बटलर
18वें ओवर की दूसरी बॉल नवीन उल हक ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। बटलर इस बॉल पर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बॉल टप्पा खाकर ऑफ साइड में स्टंप्स की ओर स्विंग हुई और सीधे स्टंप्स पर जा लगी। बटलर बीट होकर बोल्ड हो गए।
- DRS में बचे वोक्स, लेकिन फायदा नहीं उठा सके
इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर बैटर क्रिस वोक्स DRS के कारण आउट होने से बचे, लेकिन वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। दरअसल, 33वें ओवर की दूसरी बॉल मुजीब ने मिडिल स्टंप पर गुगली फेंकी, वोक्स इस पर LBW हो गए। वोक्स ने DRS ले लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी।
वोक्स जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 4 गेंद बाद ही ओवर की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। उन्हें मुजीब ने मिडिल स्टंप पर गुगली फेंककर बोल्ड कर दिया। वोक्स 9 रन ही बना सके।