भोपाल/इन्दौर । जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री के निवास पर जाकर सौजन्य भेंट की और इन्दौर की जनता को ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन भी किया।

जल संसाधन मंत्री श्री  सिलावट ने शाम को नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निवास चार इमली पर पहुंचे और स्वच्छता अभियान में इन्दौर शहर को लगातार पांचवीं बार देश में प्रथम आने पर जनता की ओर से  गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाए  दी ।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा की इन्दौर की जनता ने आज फिर से वही जज्बा दिखाया है और पूरे प्रदेश के लिए शानदार उपलब्धि हासिल की है ।यह इन्दौर की जनता को सफाई के प्रति लगन और मेहनत का परिणाम है जिससे नगर निगम के स्वच्छता योद्धाओं का अतुलनीय योगदान है।

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन्दौर की जनता को हम सब सादर नमन करते है लगातार देश में सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा बनाए रखना अब इन्दौर की आदत बन गई है। इसे बनाए रखना है इससे देश में प्रदेश को एक नई पहचान मिली है। जागरूक नागरिक और समझदार प्रशासन से हम सबको यह उपलब्धि मिली है। इसके लिए जल्दी ही मुख्यमंत्री इन्दौर आकर जनता का अभिनंदन भी करेंगे।

मंत्री श्री सिलावट ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह को इन्दौर की ने मूल भूत आवश्यकता और भविष्य के इन्दौर के लिए नई परियोजना शुरू करने के बारे में भी चर्चा की साथ ही उन्होंने इन्दौर शहर की मेट्रो रेल परियोजना के स्टेशन निमार्ण के भूमिपूजन करने और स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए भी पत्र सौंपा।