इन्दौर । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज सांवेर की कृषि उपज मंडी समिति द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने यहां उपस्थित समिति के सदस्यों व्यापारियों एवं कृषकों को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

मंत्री सिलावट ने कहा कि इन्दौर व्यापार, कला, स्वास्थ्य, उद्योग, शिक्षा और संस्कृति की नगरी है। अब जल्द ही इन्दौर कृषि व्यापार की भी नगरी बनने वाला है। यहां एशिया की सबसे बड़ी सर्व सुविधा युक्त स्मार्ट कृषि मंडी का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों के समन्वय और सामंजस्य से इन्दौर की तीव्र प्रगति की बुनियाद रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार का यही संकल्प है कि किसानों की उपज अच्छी हो और उनको उनकी मेहनत का उचित दाम मिले। हमारे देश एवं प्रदेश के अन्नदाताओं के हितों की रक्षा के लिए सरकार सदैव तत्पर है। इस अवसर पर सांवेर कृषि मंडी के व्यापारियों ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को सम्मान पत्र भी भेंट किया।