नरसिंहपुर । कलेक्टर रोहित सिंह ने भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत पिठहेरा के ग्राम बंधी में ग्रामवासियों द्वारा बताई गई पानी की समस्या के निराकरण के निर्देश पीएचई के अधिकारी को दिये थे।
इस सिलसिले में ग्राम पंचायत पिठहेरा के सरपंच ने जानकारी दी है

कि ग्राम बंधी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हैंडपंप में मोटर डालकर पानी की समस्या को दूर कर दिया गया है। अब मोटर सुचारू रूप से चल रही है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किया जाता है। इस पर नामजद एफआईआर की जा चुकी है। यह जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारी ने दी है।