सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जल की एक-एक बूंद हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है! जनजागृति का यह संदेश जन-जन तक पहुंचे और जल संरक्षण के प्रति सामाजिक चेतना की जागृति हो, यह अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है।


आज भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में “परमार्थ समाजसेवी संस्था और समर्थन संस्था” के संयुक्त तत्वावधान में “जल संरक्षण के प्रति जागरुकता” के लिए आयोजित दो दिवसीय “वॉटर फॉर ऑल – ऑल फॉर वॉटर” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से आए, नन्हे बच्चों एवं विद्यालयीन विद्यार्थियों के द्वारा जल संरक्षण पर तैयार की गई प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी किया।


इस दाैरान हिन्दुस्थान समाचार की मासिक पत्रिका “नवाेत्थान” के जल विशेषांक विमोचन चन भी किया। इस अवसर पर परमार्थ संस्था के संस्थापक संजय सिंह, समर्थन संस्था की ओर से योगेश कुमार, सेवानिवृत्त आईपीएस अनुराधा शंकर, वाल्मी की निदेशक सरिता बाला ओम प्रजापति, हिंदुस्थान समाचार न्यूज़ एजेंसी से वरिष्ठ पत्रकार मयंक चतुर्वेदी एवं स्मिता नामदेव सहित अन्य विद्वतजन उपस्थित थे।

#वॉटरफॉरऑल, #जलसंरक्षण, #भोपाल, #जलजागरूकता, #जलकार्यक्रम