मुंबई । लंबे समय बाद टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अब कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं और एक बड़े ब्रेक की तलाश में थीं, तब उन्हें एक डायरेक्टर के साथ समय बिताने का ऑफर दिया गया था।

दिव्यांका ने साथ ही यह भी बताया कि ऐसा ना करने पर उन्हें उनका करियर बर्बाद किए जाने की भी धमकी दी गई थी। मालूम हो कि मनोरंजन जगत के कई सितारे अब तक कास्टिंग काउच को लेकर खुलासे कर चुके हैं। इनमें कई बड़े सेलिब्रिटीज का नाम भी शामिल है।

दिव्यांका ने आगे बताया, क्योंकि उन्हें पहले से ही पता था कि ये सब झूठ है, ऐसे में उन्हें खूब मजा आया।

एक इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि एक महत्वाकांक्षी एक्टर के ब्रेक के दौरान कई लोग फायदा उठाना चाहते हैं। बॉलीवुड बबल से बात करते हए दिव्यांका त्रिपाठी ने ये भी बताया कि अक्सर न्यू कमर्स को यह विश्वास दिलाने की कोशिश भी की जाती है कि इंडस्ट्री में आने वाले सभी लोगों को इन सबसे गुजरना होता है। यानी इंडस्ट्री में सभी का एक्सपीरियंस एक जैसा होता है।

लेकिन, क्योंकि मैं पहले से जानती थी कि ये सब बकवास है, इसलिए मुझे बहुत मजा आ रहा था।एक्ट्रेस ने कहा- ‘आप एक शो खत्म करते हैं और फिर आपका संघर्ष शुरू हो जाता है।आपको बड़ा ब्रेक चाहिए तो आपको इस डायरेक्टर के साथ समय बिताना होगा। लेकिन मुझे क्यों?’ ‘मुझे कहा गया था कि तुम बहुत समझदार हो। इसे ऐसे बेच देना जैसे मेरी जिंदगी बस उसी से बनेगी और हर कोई यही कर रहा है।

ये घटना # मीटू मूवमेंट के पहले की है। लोग जो इस तरह के ऑफर देते हैं, आपको यह समझाने की कोशिश करते हैं कि इंडस्ट्री में हर कोई यही कर रहा है। वे आपको ऐसे लालच देते हैं, जैसे कि अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप पीछे रह जाएंगे। आपके करियर का कुछ नहीं हो सकता। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका करियर बर्बाद हो जाएगा।’ एक समय था जब पैसे नहीं थे, लेकिन समय नहीं था। मुझे अपने बिल, ईएमआई भरने होते थे। बहुत ज्यादा दवाब था। इसी बीच इस तरह का ऑफर मिलता है।