आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप आखिरी टेस्ट खत्म होने से पहले मिल गया है। चार दिन पहले सिडनी में वॉर्नर का ग्रीन कैप खो गया था। उन्होंने वापस करने की गुहार लगाई थी। वॉर्नर का बैगी ग्रीन कैप टीम होटल में पाया गया। हालांकि, वह वहां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वॉर्नर ने बैगी ग्रीन कैप मिलने की सूचना शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दी। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-ढूंढने के लिए शामिल लोगों का शुक्रिया।

पोस्ट किए गए वीडियो में वॉर्नर ने कहा कि सभी को नमस्कार, आप सभी को यह बताते हुए खुशी और राहत महसूस कर रहा हूं कि मेरा बैगी ग्रीन्स मिल गया है। सभी क्रिकेटर को पता है कि टोपी मेरे लिए कितनी खास है और मैं इसे जीवन भर संजो कर रखूंगा।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने कहा कि जिस बैग में उन्हें पैक किया गया था वह टीम होटल में मिला। इसके अंदर सभी सामान मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज से भी पता नहीं चल पाया है कि बैग किसने लिया था और यहां पर आकर किसने रखा।

तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले खो गया था ग्रीन बैग

सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले वॉर्नर ने अपने बैगी ग्रीन कैप खोने की सूचना इंस्टग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने उसे वापस करने की गुहार लगाई थी। वॉर्नर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच है। उन्होंने मैच से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी है।

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में वॉर्नर ने बताया था, उनका बैगी ग्रीन (टेस्ट कैप) उनके बैक पैक से चोरी हो गया। वॉर्नर ने खुलासा किया था कि बैकपैक को एक बड़े बैग के अंदर रखा गया था, जिसे टीम के बाकी सामान के साथ 31 दिसंबर को मेलबर्न से सिडनी के लिए फ्लाइट से भेजा गया था। उनका सामान वहीं चोरी हुआ है।

वॉर्नर का टेस्ट-वनडे से संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार, 1 जनवरी को टेस्ट के साथ ही वनडे से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी थी। वो 3 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। वॉर्नर के वनडे से संन्यास लेने की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी ऑफिशियल अकाउंट से की थी।

वॉर्नर ने सोमवार, 1 जनवरी को सिडनी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल होते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था, जो मैंने वनडे कप के दौरान कहा था। वनडे वर्ल्ड कप भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि है।