मुंबई । बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड की बिक्री दिसंबर, 2021 में 548 प्रतिशत बढ़कर 3,860 इकाई पर पहुंच चुकी हैं।

कंपनी ने कहा कि पहली बार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री का आंकड़ा 10,000 इकाई पर पहुंचा है। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन में वृद्धि के साथ सालाना आधार पर दिसंबर, 2021 उसकी बिक्री 548 प्रतिशत बढ़कर 3,860 इकाई पर पहुंच गई।

यह दिसंबर, 2020 में 595 इकाई रही थी। कंपनी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में अबतक 17,376 ई-स्कूटर और मोटरसाइकिलें बेच चुकी है, जो 2020-21 की समान अवधि की तुलना में 570 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘शहरी और अर्द्ध-शहरी दोनों क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बड़ी संख्या में घरों का हिस्सा बन रहे हैं। तेजी गति वाले स्कूटर मॉडल की मांग अधिक है।कंपनी अपना पहला ‘भारत में निर्मित’ द्रुत गति का स्कूटर मॉडल आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पेश करेगी।’’