सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 46 में अमृत 2.0 योजना कार्य का कार्यारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि हमारा शहर झीलों की नगरी के रूप में विख्यात है, और इसके सौंदर्य को बनाए रखने की जवाबदारी भी हमारी ही है, इसी कड़ी मे हम आज 10 लाख लीटर क्षमता का जल-मल शोधन संयंत्र बनाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है,
यह संयंत्र निर्मित होना जाने के पश्चात इस तालाब के पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा यह कार्य भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना अमृत 2.0 के द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा निरंतर हमारे शहर के विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं जीआईएस समिट के द्वारा भी हमारे क्षेत्र को कई उपलब्धियां मिली है और आगे भी कई बड़ी योजनाओं के द्वारा हमारे विधानसभा की खूबसूरती के साथ ही सुविधाओं का भी विस्तार होगा।
महापौर मालती राय ने कहा कि इस संयंत्र के निर्माण में लगभग 2 करोड रुपए की राशि का व्यय होगा, यह जल-मल शोधन संयंत्र नवीन टेक्नोलॉजी एसवीआर तकनीक पर आधारित है। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल जोन अध्यक्ष एवं पार्षद बृजुला सचान जोन अध्यक्ष एवं पार्षद आरती राजू अनेजा पार्षद गिरजा राजेश खटीक मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय वरिष्ठ नेता महेश जोशी वरिष्ठ नेत्री आशा पारोचे तुलसीराम रजक रामसागर यादव हरिओम गिरी शिवा चौहान मनजीत कौर सीमा शर्मा तरुणा चौहान उपेंद्र गिरी रीता चौहान नवीन रजक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
#अमृत2_0 #वार्ड46 #जनप्रतिनिधि #शहरीविकास #नगरपरियोजना #भोपालसमाचार #स्थानीयविकास #पेयजलपरियोजना