सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, सोमवार को भी दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने वार्ड 25 के अमर विहार मंदिर, हनुमान मंदिर के पास रमा नगर,सेट 9 के पीछे 12 दफ्तर में सीसी रोड के लिए भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि जहां पर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती है वहां पर विकास तीव्र गति से होता है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में विकास की नई कथा लिखी जा रही है भारत विकासशील देशों में शामिल हो रहा है आज विदेश से भी लोग भारत देखने आने वालों की संख्या बड़ी है भारत के मंदिरों को देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं, देश में हुए विकास को देखकर माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा गए किए विकास कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकते।

मध्य प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धन देकर भी जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए कहा गया है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विदेशों की सफलतम यात्रा कर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं और बढ़ गई है आज विदेशों के उद्योगपति भी मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा अपना धन निवेश करना चाहते हैं‌।


यह सब माननीय मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। हमारे शहर के जनप्रतिनिधि शहर सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय आपके वार्ड के पार्षद और महापौर परिषद के सदस्य जगदीश यादव जी हमेशा ही विकास कार्यों के लिए गंभीर रहते हैं और जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए योजनाओं पर काम करते रहते हैं। मैं आप सभी से एक अपील करना चाहता हूं, के हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में विराट प्रदर्शन भारत माता चौराहा “डिपो चौराहे” पर किया जा रहा है आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रत्येक व्यक्ति इस प्रदर्शन में शामिल होकर बांग्लादेश के हिंदुओं को यह बताएं कि आप अकेले नहीं है पूरा हिंदुस्तान आपके साथ है।
भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्र की जनता द्वारा कुछ मांग और अपने विधायक से की गई जिसको पूरा करने का आश्वासन भी विधायक द्वारा जनता को दिया गया। कार्यक्रम में नगर-निगम के अधिकारियों के साथ ही मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया धर्मेंद्र शाह गुड्डा शुक्ला संदीप राठौर चंद्रमा पांडे अर्चना सोलंकी महेश पाटिल संतोष सिमरोदिया शोभा बाथम लोकेश पांडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

#वार्ड25 #सीसीरोड #भूमिपूजन #स्थानीयविकास