सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इसे प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे चर्चा के लिए प्रस्तुत करेंगे। इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे निर्धारित किए गए हैं, जिसमें से 4 घंटे 40 मिनट NDA को और शेष समय विपक्ष को दिया गया है। विपक्ष ने समय बढ़ाने की मांग की है, जिस पर विचार किया जा सकता है।
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिल को समर्थन देने की घोषणा की है और अपने सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। दूसरी ओर, विपक्षी दल बिल के विरोध में हैं। तमिलनाडु की AIADMK, बीजू जनता दल (BJD) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) जैसी न्यूट्रल पार्टियां भी विरोध में शामिल हो गई हैं।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ नेता और धर्मगुरु मुस्लिमों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहा है। वहीं, एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने इसे “एक महत्वपूर्ण कदम” बताया, हालांकि उन्होंने कुछ सुधारों की जरूरत भी बताई।
विपक्षी नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों की बैठक बुलाई है, जबकि सत्ता पक्ष के सांसदों की बैठक संसदीय कार्य मंत्री के कार्यालय में हुई। केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन का कहना है कि “बिल पारदर्शी है और केवल बड़े जमींदार इसका विरोध कर रहे हैं।”
सरकार ने JDU और TDP के तीन सुझावों को स्वीकार कर लिया है, जिनमें यह स्पष्ट किया गया है कि
बिल को पिछली तारीख से लागू नहीं किया जाएगा।
पुरानी मस्जिद, दरगाह और अन्य धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ नहीं होगी।
जमीन से जुड़े मामलों पर राज्यों की राय ली जाएगी।
फरवरी में कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी थी और अब इसे लोकसभा में पेश किया जा रहा है। विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं और इसे सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात कर रहे हैं।
#वक्फबिल2025 #लोकसभा #किरनरिजिजू #INDIAगठबंधन #संसद #वक्फसंशोधन #भारतीयराजनीति