मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अमित जी की फिल्म ‘शराबी’ का रीमेक करना चाहता हूं। वह एक बेहद चैलेंजिंग किरदार है और मैं यह चैलेंज लेना चाहता हूं।’ बता दें कि धनुष की हिंदी में केवल 2 फिल्में ‘रांझणा’ और ‘शमिताभ’ रिलीज हुई हैं और अब उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ आने वाली है। भले ही धनुष ने हिंदी में कम काम किया है लेकिन वह फिर भी काफी पॉप्युलर हैं।
‘रांझणा’ के बाद अब वह एक बार फिर 6 साल बाद आनंद एल राय की फिल्म में नजर आने वाले हैं। धनुष ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। धनुष से जब हिंदी फिल्मों आनंद एल राय के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह मेरे भाई हैं और मैं आखें बंद करके उन पर भरोसा करता हूं। अतरंगी रे एक बेहद खूबसूरत फिल्म है। कम ही ऐसा होता है कि कोई ऐक्टर अपनी फिल्म की रिलीज से पहले ही उसकी सफलता के लिए इतना आश्वस्त होता है।
‘सारा अली खान के साथ काम करने के अनुभव पर धनुष ने कहा, ‘सारा बेहद मेहनती और एनर्जी से भरपूर हैं। वह अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार और समर्पित हैं। उन्हें पता था कि उनका रोल काफी चैलेंजिंग है और उन्होंने अच्छा काम किया है।’ अक्षय के साथ काम करने के बारे में धनुष ने कहा, ‘अक्षय बेहतरीन और पॉजिटिव हैं। वह बेहद ईमानदार और मेहनती ऐक्टर हैं। आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लगा।’ हिंदी फिल्मों के बारे में धनुष की क्या सोच है? इस सवाल पर वह कहते हैं, ‘मैं दिलचस्प कहानियां ढूढ़ रहा हूं और अलग-अलग जॉनर की अलग-अलग इलाकों की फिल्में करना चाहता हूं।’
धनुष ने यह भी बताया कि उन्हें राजकुमार हिरानी की फिल्में पसंद हैं और वह उनके साथ काम भी करना चाहते हैं। धनुष ने यह भी कहा कि वह ‘अंधाधुन’ का तमिल रीमेक बनाना चाहते थे मगर ऐसा हो नहीं सका। धनुष ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘शमिताभ’ में काम किया है। धनुष की ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।