नई दिल्ली । देश में पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की कुल 165 सीटों पर मतदान चल रहा है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं उत्तराखंड में आज सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है।

गोवा की 40 सीटों पर भी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 9.45 फीसदी, गोवा में 11.04 फीसदी और उत्तराखंड में पांच फीसदी मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में जिन 55 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें मुस्लिम वोट काफी अहम है। दूसरे चरण में नौ जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली औऱ शाहजहांपुर की ये 55 सीटें सभी दलों के लिए काफी मायने रखती हैं। इन नौ जिलों में से अगर बदायूं और शाहजहांपुर को छोड़ दें तो बाकी जिलों में 35 से 50 फीसदी तक मुस्लिम आबादी है। ऐसे में भाजपा को अगर उम्मीद है तो मुस्लिम महिलाओं से है।

यूपी में एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराए जा रहे हैं। नौ बजे तक 9.45 फीसदी वोटिंग हुई है।

उत्तर प्रदेश में 55 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने लोगों से अपील की है कि भाईचारे और विकास के लिए वोटिंग करें। बता दें कि इस बार आरएलडी औऱ सपा गठबंधन में हैं।

उधर, बिजनौर में ईवीएम खराब होने के कारण मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ी। बिजनौर इंटर कॉलेज के बूथ 268 पर एक घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान। आठ बजे ईवीएम मशीन बदले जाने के बाद शुरू हुआ मतदान।

जबकि, सहारनपुर के बेहट स्थित जनता इंटर कालेज के बूथ नम्बर 126 की ईवीएम मशीन खराब, 7,10 पर मशीन बंद,  8,15 पर दूसरी मशीन की चालू कराकर मतदान शुरू कराया।

सुबह मतदान शुरू होने पर मॉक पाल के दौरान मुरादाबाद ग्रामीण, कांठ, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा में ईवीएम बदली गईं। मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गौहरपुर सुल्तान और ताजपुर माफी में ईवीएम मॉक पोल के दौरान खराब हुई। यहां तत्काल दूसरी ईवीएम लगवा कर मतदान करवाया गया।

दस मिनट में ही ईवीएम बदलवा दी गई। इसके अलावा ठाकुरद्वारा में भी दो कंट्रोल यूनिट दो बैलेट यूनिट खराब होने से कुछ देर मतदान बाधित हुआ। जिससे तत्काल बदलवा दिया गया। पांच वीवी पैट भी बदले गए। इसी तरह कांठ में भी कुछ ईवीएम खराब होने पर बदलवाई गईं। यहां दो कंट्रोल यूनिट, तीन बीयू और पांच वीवी पैट को बदला गया।

सहारनपुर में मतदान करने को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर चाक चौबंद है। जिले में विधानसभा चुनाव का मतदान 1308 मतदान केंद्रों के 2957 मतदेय स्थलों पर शुरू हो गया है। बेहट विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गई है।

नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सरसावा स्थित डीसी जैन इंटर कॉलेज वोट डालने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। इसके साथ ही तीतरों के श्री सरस्वती कॉलेज में बनाए गए बूथ नंबर 322 पर भी मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।

मुरादाबाद में विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह से ही लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए। बुद्धि विहार क्षेत्र आर्यन से स्कूल के बूथ पर महिलाओं की संख्या भी दिखाई दी। इसके साथ ही मुस्लिम क्षेत्रों में भी वोट डालने के लिए लोग सुबह से पहुंच गए। आर्यन स्कूल के बूथ में एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने पहला वोट डाला। मुरादाबाद जिले की 6 सीटों के लिए 24.19 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां कुल 66 प्रत्याशी मैदान में हैं। कांठ में सबसे ज्यादा 15 और बिलारी में सबसे कम 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया का आरंभ किया गया।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें नजीबाबाद, नगीना (एससी), बरहापुर, धामपुर, नेहटौर (एससी), बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, बिजनौर, चांदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, नूरपुर, कंठ, धनौरा (एससी), नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (एससी), कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (एससी), असमोली, संभल, सुअर, चमरौआ , बिलासपुर, रामपुर, मिलक (एससी), देवबंद, रामपुर मनिहारन (एससी), गंगोह, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर , पवयन (एससी), शाहजहांपुर और दादरौल शामिल हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए ही भाजपा ने काम किए हैं।

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने पत्नी के साथ जाकर मतदान किया। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि छोटे दल चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे प्रमुख दलों के वोटों में सेंध लगा सकते हैं।

भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), तृणमूल कांग्रेस, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना, रेवॉल्यूशनरी गोवा पार्टी, गोयेंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड भी चुनावी मैदान में है। इसके अलावा, 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

गोवा की सीएम प्रमोद सावंत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह फोन कर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद हैं कि गोवा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। मुझे विश्वास है कि हमें इस बार 22 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। इस बार भी लोग भाजपा को ही वोट देंगे।