होशंगाबाद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले की सभी ब्लॉकों में पंचायत निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा  हैं। इस क्रम में बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत निर्वाचन सिवनी मालवा प्रमेश जैन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की प्रक्रिया के तहत ईवीएम के प्रचार प्रसार के लिए नियत स्थान तय किए गए हैं।

ईवीएम के प्रचार प्रसार हेतु मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश व्यास को प्रभारी अधिकारी एवं उनके सहयोग हेतु बृजेश काजवे एवं राजेश रघुवंशी को प्रचार प्रसार हेतु नियुक्त किए गए हैं। ईवीएम के प्रचार प्रसार हेतु सेक्टर क्रमांक 1 एवं 6 जनपद पंचायत भवन सिवनी मालवा के सामने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के बारे में बताया गया।

मास्टर ट्रेनर्स एवं सहयोगी शिक्षकों ने मतदाताओं को बताया कि पंच एवं सरपंच का निर्वाचन बैलट पेपर के माध्यम से किया जाएगा, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम मशीन के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान सभी मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में डेमो वोटिंग कर प्रक्रिया को समझा।