खरगोन । जिले के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र झिरन्या में इन दिनों हर एक हाट बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ लिया है। झिरन्या क्षेत्र में कोई भी मतदाता ऐसा न रहे जो मतदान करने की कला से वंछित रह जाये्र इसी उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह क्षेत्र अत्यंत पहाड़ी क्षेत्र है। इसलिए इस क्षेत्र में बार.बार न सिर्फ ईवीएम के माध्यम से मतदान करने की रिहर्सल्स कराई जा रही है बल्कि उन्हें 30 अक्टूबर को उनके कर्तव्य के बारे में भी बार.बार बताया जा रहा है।

न सिर्फ हाट बाजार में बल्कि दलों द्वारा घर.घर या मोहल्ले दुकानों स्कूलों और गलियों में भी ईवीएम का प्रदर्शन कराया जा रहा है। शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान झिरन्या के कोटा बुजूर्ग, काकोड़ा, तितरानिया, कोठड़ा, घोड़ी बुजूर्ग और घोड़ी खुर्द जैसे गांवों में अभियाना चल रहा है। बीआरसी अजय दिक्षित ने बताया कि गत लोकसभा निर्वाचन में जिन गांवों में 70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। वहाँ विशेष अभियान चल रहा है।