सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (VI) ने अपने यूजर्स के लिए 25 रुपये का नया डाटा वाउचर लॉन्च किया है। यह प्लान Bharti Airtel के हाल ही में पेश किए गए 26 रुपये वाले डाटा वाउचर की तरह है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1.5GB अतिरिक्त डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की होती है।
VI और Airtel प्लान्स में समानता
Airtel और VI दोनों के 26 रुपये वाले डाटा वाउचर्स के बेनिफिट्स लगभग समान हैं। इनसे यूजर्स अपने डेली डाटा खत्म होने पर अतिरिक्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि इन डाटा वाउचर्स का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब आपके नंबर पर कोई बेस प्लान एक्टिव हो। अगर आपके पास कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स वाला कोई बेस प्लान नहीं है, तो इस डाटा वाउचर से रीचार्ज करना व्यर्थ साबित होगा।
VI का 25 रुपये का प्लान
Vodafone Idea का यह नया प्लान उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जिनका डेली डाटा खत्म हो गया है और वे तुरंत अतिरिक्त डाटा की जरूरत महसूस कर रहे हैं। इस प्लान से 1.5GB एक्स्ट्रा डाटा प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, VI यूजर्स के लिए 22 रुपये में 1GB डाटा वाउचर भी उपलब्ध है। इस प्लान को आप VI की वेबसाइट या ऐप के जरिए रीचार्ज कर सकते हैं।
कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं
इस डाटा वाउचर के साथ किसी भी प्रकार के कॉलिंग, डाटा या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते, क्योंकि यह केवल अतिरिक्त डाटा बूस्ट के लिए है।