आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘हड्डी’ के प्रोड्यूसर संजय शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय पर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म निर्माण को लेकर डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। मुंबई पुलिस के परिमंडल-10 के डीसीपी दत्ता नलावडे ने संजय की गिरफ्तारी कन्फर्म की।
बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने संजय को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में विवेक ओबेरॉय से धोखाधड़ी के मामले पर सुनवाई भी चल रही है। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।
संजय ने फंड्स का किया गलत यूज: डीसीपी
भास्कर से खास बातचीत करते हुए डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि विवेक ओबेराॅय ने तीन लोगों के साथ मिलकर आनंदिता एंटरटेनमेंट नाम से कंपनी शुरू की थी। इस कंपनी के फंड्स का संजय ने गलत तरीके से यूज किया है। इसका रिकॉर्ड ना मेंटेन करते हुए उन्होंने पैसों का गलत यूज भी किया।
विवेक की तरफ से नहीं आया कोई रिएक्शन
दत्ता ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है। इस मामले में फिलहाल संजय को ही गिरफ्तार किया गया है पर आगे तीन और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं खबर लिखे जाने तक भास्कर ने विवेक से भी संपर्क करने की कोशिश की। उन्हें मैसेज और कॉल किया गया लेकिन उनका अब तक इस मामले पर कोई रिवर्ट नहीं आया है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला
तीनों पार्टनर्स के साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करने वाले थे ओबेरॉय
साल 2017 में विवेक ओबेरॉय अपनी कंपनी आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी के पार्टनर रहे संजय शाह, नंदिता शाह और राधिका नंदा के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण करने वाले थे। इस फिल्म का नाम था ‘गुन्शे’। इसके लिए 31 जनवरी 2017 में इनका एग्रीमेंट भी हुआ था। कंपनी ने साइनिंग अमाउंट के तौर पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 51 लाख रुपए भी दे दिए थे।
विवाद के बाद हुए अलग, फिल्म का नाम भी बदल लिया
इसके बाद नवंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 के बीच तीनों पार्टनर्स संजय शाह, नंदिता शाह और राधिका नंदा का ओबरॉय के साथ कंपनी के पैसे का पर्सनल यूज को लेकर विवाद हुआ। तीनों ने ओबेरॉय को बिना बताए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप करके फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी और इसका नाम ‘हड्डी ‘ रख लिया। जबकि पहले फिल्म ‘गुन्शे’ में नवाजुद्दीन के किरदार का नाम ‘हड्डी’ था।