डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जो पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने हाल ही में ये बताया कि वरुण धवन ने उनकी लाइफ के मुश्किल दिनों में हमेशा उनकी मदद की है। इतना ही नहीं, ये सब बताते हुए विवेक काफी इमोशनल भी हो जाते हैं।
विवेक ने ये भी कहा कि वह इसलिए वरुण धवन की तारीफ नहीं कर रहे कि वह उनके साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं बल्कि इसलिए उनके बारे में बता रहे हैं क्योंकि वह उनके उस वक्त काम आए जब उन्होंने खुद हिम्मत छोड़ ली थी। विवेक ने वरुण को ग्रेट बॉय कहा। दरअसल, सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा, ‘मैं वरुण को बहुत प्यार करता हूं और मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।
ये सब मैं कैमरे में नहीं कहूंगा, ये सिर्फ मेरे और उनके बीच रहेगा। वरुण ने उस वक्त मेरी मदद की जब दुनिया में कोई भी मेरी मदद करने नहीं आ रहा था और वो भी बिना किसी शो ऑफ के। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं चाहता हूं कि वह हमेशा खुश और सक्सेसफुल रहें। वह शानदार इंसान हैं और मैं हमेशा उन्हें प्यार करूंगा।’ विवेक ने आगे ये भी कहा कि मैं ये सब इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं। मैं इमोशनल हो रहा हूं ये सब कहते हुए क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि उनके जैसे स्टार मेरी मदद करेंगे।